लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर पुलिस ने गोवध तस्करी के एक आरोपी को धर दबोचा। वही ट्रक से ग्यारह गोवंश को मुक्त कराया। सांगीपुर के दरोगा अतुल यादव पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार की रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिरी सूचना पर फोर्स शाहबरी गांव के समीप चौबे की बाग पहुंची। वहां एक ट्रक पर वध के लिए ले जाने हेतु ग्यारह गोवंश रस्सी मे बंधे हुए देख पुलिस आवाक रह गयी। पुलिस फोर्स ने वाहन मे गोवंश लाद रहे गौहानी निवासी विक्रम सिंह उर्फ बीके पुत्र स्व. स्वामीनाथ सिंह को दबोच लिया। पुलिस को देख कुछ अज्ञात आरोपी बाग का फायदा उठाकर भाग निकले।
पुलिस ने ट्रक पर लदे गोवंश को मुक्त कराया। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने पकडे गये आरोपी विक्रम सिंह के अलावा एक नामजद तथा ट्रक चालक समेत चार पांच अन्य अज्ञात आरोपियो के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने पकडी गयी ट्रक को कब्जे मे लेकर थाने ले आयी। ट्रक को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।