निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

जमुनहा श्रावस्ती

गुरू गोरखनाथ की स्मृति मे तृतीय स्वास्थ्य सेवा यात्रा का आयोजन जमुनहा क्षेत्र मे शुक्रवार को होने जा रहा है। जिसमें लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा मरीजो का निःशुल्क उपचार किया जायेगा।
कार्यक्रम के सह समन्वयक अरूण वर्मा ने बताया नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, सेवा भारती, एकल अभियान, विश्व हिन्दु परिषद, सीमा जागरण मंच, वनवासी कल्याण आश्रम, आरोग्य भारती के नेतृत्व मे आगामी शुक्रवार को जमुनहा के सागरगांव, श्रीनगर, बेलरी, गंगाभागड़, कोदियागांव, कलकलवा, रघुनाथपुर, जमुनहा भवनियापुर, बरगदहा, सोनपुर कला, बनगई, लालबोझा दरवेशगांव, बालापुर,अमरहवा, लालबोझा, मधनगरा, गजोबरी, द्वारिकागांव,भट्ठाकुटी, ककरदरी, घोड़दौरिया व लक्ष्मणपुर बैराज सहित बीस स्थानो पर निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमे लखनऊ स्थित पीजीआई के मेडिकल कालेज, लोहिया संस्थान के विभिन्न विभागो के विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा इलाज किया जायेगा। जिसमे हर प्रकार की बीमारियो के इलाज करने के साथ गंभीर मरीजो के रेफरल की भी व्यवस्था की गई है।