चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट व धमकी का केस

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ मारपीट तथा गालीगलौज व धमकी का केस दर्ज किया है। लालगंज के पूरे पण्डित तिलकराम ढ़िगौसी निवासी लवकुश सरोज पुत्र शंकरलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि चौदह अप्रैल को सुबह नौ बजे रंजिशन गांव के गनेश के पुत्र फूलचंद्र, रतीपाल के पुत्र पवन, पल्टू के पुत्र देशराज, फूलचंद्र के पुत्र चण्टू, ने उसे गाली देना शुरू किया। विरोध करने पर आरोपियो ने लाठी डंडे से मारपीट कर पीडित तथा उसके पिता को चुटहिल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने फूलचंद्र समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है।