लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत के चुनाव मे शनिवार को अध्यक्ष एवं सभासद के प्रत्याशियो के द्वारा नामांकन पत्र भी दाखिल किया गया। वहीं संभावित उम्मीदवारों ने पर्चे भी खरीदे। अध्यक्ष पद पर शनिवार को सीता देवी व पूजा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं सभासद पद पर सत्रह प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। सभासद के पद पर नौ संभावित उम्मीदवारों ने पर्चे भी खरीदे। नामांकन पत्र दाखिल करने व पर्चो की खरीद को लेकर तहसील परिसर में कडी सुरक्षा का माहौल दिखा। वहीं शनिवार को सभासद के एक प्रत्याशी को गाजे बाजे के साथ समर्थको के साथ तहसील गेट पर पहुंचा देखा गया।
हालांकि नाम निर्देशन कक्ष में प्रत्याशी ने सादगी के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एसडीएम उदयभान सिंह व कोतवाल कमलेश पाल भी प्रशासनिक व्यवस्था पर नजर जमाए दिखे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal