एआईएमआईएम को छोड़कर अन्य राजनैतिक दलों से कोंच पालिकाध्यक्ष उम्मीदवार अब तक नहीं आ सके सामने
कोंच(जालौन): निकाय चुनाव की जारी नामांकन प्रक्रिया के पांचवे दिन शनिवार को कोंच पालिकाध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ सपा नेता सरनाम सिंह यादव ने जहां एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं उन्होंने एक और नामांकन पत्र का सेट खरीदा। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया व जयप्रकाश नगर निवासी आशुतोष कुमार ने भी नामांकन पत्र खरीदे। नगर पंचायत नदीगांव अध्यक्ष पद हेतु महिला रमा देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि एक अन्य महिला सुनीता देवी ने नामांकन पत्र खरीदा। एआईएमआईएम पार्टी को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख राजनैतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की अब तक घोषणा न हो पाने से कयासबाजी का दौर फिलहाल जारी है। एआईएमआईएम से डॉ संजीव निरंजन को टिकट दिया गया है।
तहसील में कोंच नगर पालिका और नदीगांव नगर पंचायत निर्वाचन के लिए जारी प्रक्रिया के पांचवे दिन नगर पालिका वार्ड संख्या 1 से अमित, महेंद्र, ज्ञानसिंह, वार्ड संख्या 3 से राधा, वार्ड संख्या 5 से कमर जहां, समा, रुकसाना, वार्ड संख्या 11 से संजीत, वार्ड संख्या 12 से सरोज बाई, सादाब अंसारी, वार्ड संख्या 13 से अमित सिंह, वार्ड संख्या 15 से मो जावेद, आशीष कुशवाहा, मदन सिरौठिया, अरुण, वार्ड संख्या 16 से मो जाहिद, अजीज, वार्ड संख्या 17 से अजीज, अग्निवेश, वेदप्रकाश, सुल्तान, वार्ड संख्या 18 से राजेश, वेदप्रकाश, वार्ड संख्या 19 से चाँदनी, लता, मालती, वार्ड संख्या 20 से एजाज उद्दीन, वार्ड संख्या 21 सलमान, मानवेन्द्र, अविनाश, विशाल, वार्ड संख्या 24 से जॉली, प्रदीप, मोहित ने नामांकन पत्र दाखिल किये। नदीगांव नगर पंचायत की वार्ड संख्या 4 से रामनारायण, वार्ड संख्या 5 से अमित कुमार, वार्ड संख्या 6 से संतोषी, वार्ड संख्या 8 से चंदन सिंह, वार्ड संख्या 9 से आशमा, वार्ड संख्या 10 से सुबोध कुमार, राधाकांत, नरेंद्र ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नायब तहसीलदार राहुल यादव ने बताया कि कोंच सभासद पद हेतु शनिवार को 43 नामांकन पत्र खरीदे गये जबकि 42 नामांकन पत्र दाखिल किए गये। नगर पंचायत नदीगांव में सभासद पद हेतु 11 नामांकन पत्र खरीदे गए जबकि 8 नामांकन पत्र दाखिल किए गये।