श्रावस्ती
आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा एम.पी. अग्रवाल ने मंगलवार को जनपद के कटरा श्रावस्ती में स्थित एयरपोर्ट का निरीक्षण कर कराए जा रहे कार्यो का जायजा लिया, और गुणवत्तापूर्ण ढंग से मानक के अनुरूप अवशेष कार्यो को पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के गाइडलाइन के अनुसार एयरपोर्ट के जो कार्य चल रहे है, कार्य में तेजी लाकर उन अवशेष कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए, ताकि एयरपोर्ट के संचालन की कार्यवाही आगे बढ़ सके। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों संत्री पोस्ट, गार्ड रूम पंप रूम, मेट ऑफिस, लैगेज रूम बाउंड्री वॉल के साथ ड्रेन आदि का निरीक्षण किया तथा अवर अभियंता उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को वर्तमान में चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उन्होने एयरपोर्ट पर आई नई फायर फाइटिंग व्हीकल का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि जनपद में हवाई सेवा शुरू होने से लोगों को रोजगार मिलेगा तथा नये संसाधनों का रास्ता भी खुलेगा। जिससे जनपद में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होने कहा कि यह जनपद भगवान बुद्ध तपोस्थली होने के नाते यहां देश-विदेश से हर वर्ष लाखों पर्यटक आते हैं। इसके संचालन से सभी लोग आसानी से अन्य राज्यो एवं जिलों से जुड़ सकेंगे, जिससे रोज़गार को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने आयुक्त को अवगत कराया कि एयरपोर्ट निर्माण कार्य की निरन्तर मानिटरिंग की जा रही है तथा समय-समय पर इसका निरीक्षण भी किया जा रहा है, ताकि अधूरे निर्माण कार्यो में गति लाकर कार्य को पूरा कराया जा सके। और जनपद में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा हवाई सेवा शुरू कराने की कार्यवाही प्रारम्भ करायी जा सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डी.पी.सिंह, उपजिलाधिकारी इकौना रोहित, उपजिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला, उपजिलाधिकारी आशुतोष, निदेशक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया सत्येंद्र यादव, राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धक हेमन्त श्रीवास्तव, अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal