अंबेडकर जयंती के अवसर पर जलवानपुरा से निकाली गई शोभायात्रा, पुरोहित समाज ने किया स्वागत

अयोध्या। श्रीराम नगरी अयोध्या के जलवानपुरा से डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाली गई विशाल जुलूस यात्रा का पांडे पुरोहित समाज के लोगों ने श्रीराम अस्पताल के सामने किया स्वागत। इस जुलूस यात्रा पर पुष्प वर्षा करके और सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर तथा रामनामा उढाकर सभी का किया गया स्वागत सम्मान। पांडे पुरोहित समाज के मुखिया राजेश पांडे के नेतृत्व में किया गया स्वागत सम्मान। इस दौरान राजेश पांडे ने कहा कि आज अंबेडकर जी का जयंती है। डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने भारत के संविधान की रचना की थी। उन्हीं की स्मृति में यात्रा निकाला गया है। इस यात्रा में शामिल अध्यक्ष अभिषेक सागर , दीपचंद राही पार्षद कुन्नूलाल सहित अन्य का स्वागत सम्मान किया गया।

इस मौके पर पुरोहित समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें से पूर्व अध्यक्ष शंभू नाथ पांडे, ननकू पांडे, स्वामी कालिकानंद जी महाराज, विशाल पांडे, प्रदीप पांडे , राम भूषण , कर्म राज पांडे, महंगू पांडे सहित अन्य पुरोहित समाज के लोग शामिल रहे।