गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवम गाइड्स, राज्य मुख्यालय, गोरखपुर के तत्वाधान में 5 दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन राज्य प्रशिक्षण केंद्र , कटरा, गोण्डा में किया गया। ये बातें स्काउट गाइड जिला सचिव प्रकाश ठाकुर ने बताते हुए कहा कि राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) रंजीत शर्मा एवम राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) अनुज रंजन ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर एवम तीनो मंडलो (लखमऊ,बनारस,इज्जतनगर) तथा बनारस लोकोमोटिव वर्क्स से लगभग 100 स्काउटर्स एवम गाइडर्स उपस्थित हो प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी ले रहें है। उक्त प्राथमिक चिकित्सा शिविर के मुख्य वक्ता डॉक्टर एस०के० मिश्रा ( उप मुख्य चिकत्साधिकारी ) रेलवे चिकित्सालय, गोण्डा द्वारा आपात के समय धैर्य के साथ घायल मरीज को किस प्रकार से कृत्रिम स्वांस एवम प्राथमिक चिकित्सा दी जाये की जानकारी दी।
वहीं पूर्व राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट)अशोक श्रीवास्तव (महर्षि) एवम अमरनाथ उपाध्याय, श्रीमती वंदना गुप्ता, संदीप कुमार मिश्रा और अजित श्रीवास्तव ने अपने अनुभव को साझा किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal