महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या धाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में पाजी, टोला रामनगर धर्म कांटा स्थित प्रजापति ठाकुर राम जानकी मंदिर के पूर्व महंत रामजीवन दास के साकेतवास हो जाने उपरांत साधु रीति रिवाज के अनुसार साधु एवं संत समाज ने सर्व सम्मति से स्वर्गीय रामजीवन दास के कृपा पात्र शिष्य रामबली दास को कंठी चादर वह माला पहनकर प्रजापति ठाकुर राम जानकी मंदिर का नया उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया l मंदिर परिसर में सैकड़ो गणमान्य संतो महंतो की उपस्थिति में प्रजापति ठाकुर राम जानकी मंदिर के राम बलिदास को महंत नियुक्त के पश्चात उपस्थित लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए l वर्तमान महंत राम बलिदास ने अपने सहयोगियों के साथ सभी को अंग वस्त्र व दक्षिणा भेंट कर स्वागत सत्कार किया l प्रजापति ठाकुर राम जानकी मंदिर के वर्तमान महंत राम बलिदास ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया हम सनातन धर्म गोसेवा, संतसेवा , अभ्यागत सेवा व बंदर सेवा मंदिर परिसर से निरंतर चलता रहेगा l गुरुजी के बताए रास्ते पर चलकर मंदिर व सनातन धर्म के उत्थान हेतु जीवन समर्पित रहेगा l उक्त कार्यक्रम में जानकी घाट राम बल्लभ कुंज के अधिकारी राजकुमार दास , जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जन्मेजय शरण , बड़ा भक्तमाल मंदिर के महंत अवध किशोर दास, अंजनी शरण , नागा राम लखन दास , महंत रामकुमार दास , नागा महंत मामा दास , नागा चंदन दास आदि लोग उपस्थित रहे l
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal