गोन्डा। रानी बाजार स्थित नर्वदेश्वर नाथ मंदिर मे एकादशी पर्व पर श्री बाबा खाटू श्याम की दो दिवसीय कार्यक्रम पर निशान शोभायात्रा निकाली गई। जो रानी बाजार, अग्रसेन चौराहा, साहबगंज, नूरामल मंदिर होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी, पूज्य झूलेलाल चौराहा पर पहुंचकर वहीं से वापसी होते हुए ददुआ बाजार स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में भक्तों ने बाबा श्याम को निशान अर्पित किया और आशीर्वाद लिया । उसके बाद प्रसाद ग्रहण किया। निशान यात्रा में बलरामपुर तुलसीपुर, फैजाबाद, खरगूपुर, करनैलगंज, लखनऊ , जरवल रोड, नौगढ़,मनकापुर सहित कई जनपद के आसपास के श्याम प्रेमी शामिल हुए। निशान यात्रा में अमर किशोर कश्यप ,राजेश रायचंदानी, विशाल अग्रवाल ,डॉ. अनिल कुमार, दीपक अग्रवाल, नंदकिशोर,दीपक गुप्ता यात्रा में शामिल हुए। निशान यात्रा में बाबा खाटू श्याम की ज्योति का भक्तों ने दर्शन किया और बाबा का आर्शीवाद लिया। ज्योति पर श्याम मंदिर के महंत गोविंद जालुका मौजूद रहे। ” कोई देखे या ना देखे बाबा देख रहा है …सांवरे बिन तुम्हारे यह जी ना लगे… सब झूमो नाचो वो आने वाला है, पगड़ी बांध रहा नीले चढ़ने वाला है… हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं …गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे थाट निराले, सेठों के सेठ बाबा श्याम है.. लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पर.. आदि कई भजनों पर भक्तों ने खूब मस्ती की।
निशान यात्रा के दौरान भक्तों ने श्याम बाबा की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया एवं फूलों से स्वागत किया गया। जगह जगह पर श्याम प्रेमी फल और शरबत का प्रसाद वितरण किया। निशान यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहे थे। यह आयोजन श्री खाटू श्याम बाबा परिवार रानी बाजार द्वारा आयोजित किया गया । इस दौरान आयोजक अशोक गुप्ता, सचिन महेश्वरी, सुरेश भावसिंहका ,गोविंद जालूका ,विमलेश सिंघल,सोनू कसौधन, महंत शंभूनाथ मोदनवाल, अनिल कसौधन, विजय कुमार, सोनू गुप्ता ,रिंकू गुप्ता ,सीताराम गुप्ता, विश्वनाथ, मोहित,ध्रुव कमलापुरी, गायत्री महेश्वरी ,मालती गुप्ता, पिंकी कसौधन, महक कसौधन, काजल गुप्ता, माया गुप्ता सहित भारी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे ।