गोण्डा। आकाश तोमर द्वारा जनपद में आगामी त्योहार रमजान व नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व उपद्रवियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर कटहाघाट रोड के पास से अभियुक्त राजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 नगर में आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।