बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के भौतिकी विभाग की ओर से शिक्षार्थी व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में वक्ताओं ने सुपरकंडक्टर एंड इट्स ऍप्लिकेशन्स विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित व्याख्यान को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ निखिल कुमार ने सुपरकंडक्टर और उसके अनुप्रयोग के बारे में विधिवत जानकारी दी। उन्होंने बालकों के ऐतिहासिक विकास, वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य की अपार संभावनाओं के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष प्रो0 अरविंद द्विवेदी ने सभी का स्वागत करते हुए बालकों के विकास के साथ साथ जीवन के विभिन्न आयामों चिकित्सा, सुरक्षा, यातायात एवं ऊर्जा उत्पादन इत्यादि के क्षेत्रों में उन्नति के संबंधों को रेखांकित किया।
मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से भविष्य में विद्यार्थियों में शोध के प्रति रुचि बढ़ेगी।
इस अवसर पर डॉ आलोक शुक्ल, मंजीता यादव,कमलेश चौरसिया, डॉ हेमा,अपूर्वा सिंह, अभिजीत पाण्डेय व प्रियांश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal