समाजसेवी अरशद अलीग ने किया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

बलरामपुर। रविवार को युवा समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद अरशद अलीग ने अपने साथियों के साथ कॉलेक्ट्रेट पहुँच कर अपना नामांकन अध्यक्ष पद नगर पालिका परिषद बारामपुर के लिए दाखिल किया।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी गुलाम मोहम्मद रहमानी, सैयद हरिस हसन उर्फ गोलू भाई पूर्व सभासद, रक्षाराम मौर्या, इमरान भाई, डॉक्टर आफताब आलम खान, रईस राईनी, मोहम्मद अशरफ, नसीम उर्फ भास्कर, फैयाज, कल्लू भाई, गुड्डू, मोहम्मद अफजाल अलीग सहित तमाम लोग मौजूद रहे।