सिटी मजिस्ट्रेट ने शहरी क्षेत्रों का पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया

गोण्डा। सतर्कता की दृष्टि एवं त्यौहार को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे के मद्देनजर नगर क्षेत्र के मिश्रित आबादी क्षेत्रों में सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता व एसडीएम सदर की उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी नगर एवं नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह मय पुलिस बल सहित रेलवे स्टेशन के अंदर, रेल परिक्षेत्र, जयनारायण चौराहा, घोसियाना आदि क्षेत्रों का पैदल गस्त व भ्रमण करते हुए जायजा लिया।

वहीं राजकीय पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति/ वस्तुओं की चेकिंग नगर कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से की गई।