प्रधानमंत्री आवास योजना में मिली धांधली, योजना लाभ हुआ निरस्त

गोण्डा—- प्राप्त विवरण के अनुसार मामला प्रधानमंत्री आवास योजना का है ग्राम छिरास तहसील करनैलगंज थाना कौड़ियां के निवासी रामकृपाल शुक्ला लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ मुख्य विकास अधिकारी गोंडा को एक पत्र देकर अपने क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी अवधेश कुमार व प्रधान प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि 2022-2023 सत्र में चयनित सूची की जांच कराने एवं अपात्रों को पात्र करने पर रिकवरी करा कर जांच करने की उठाई थी मांग और यह भी कहा था कि वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी ने अवैध वसूली कर ली और अपात्र के हिस्से में कच्चा मकान व छप्पर दिखाकर पात्रता की सूची में शामिल कर लिया ।

इस प्रकार अवैध वसूली के जरिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी छिरास में अपात्रों को आवास दिलाने के नाम पर अनुचित लाभ लिया इस संबंध में पूर्व में भी एक पत्र देकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन चालबाज व शातिर किस्म के ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान ने मामले में लीपापोती करा दिया था लेकिन माह फरवरी को एक प्रार्थना पत्र देकर छिरास ग्राम के लोगों ने संबंधित लोगों द्वारा खुद को गाली दिए जाने व जान से मारने की धमकी की भी बात कही गयी थी जिसे संज्ञान में लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने पूरे मामले की जांचजिसकी जांच एडिशनल एसपी को सौंपा था जिस पर आख्या रिपोर्ट कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी को सौंपते हुए अपर सांख्यिकी अधिकारी ने अपने जांच रिपोर्ट में छिरास गांव की रहने वाली पिंकी पत्नी अनिल कुमार को रानी पुरवा की निवासी बताया और अपने रिपोर्ट में स्पष्ट किया की पिंकी ने तथ्यों को छुपा कर प्राप्त कर लिया था प्रधानमंत्री आवास योजना जिसे निरस्त करने की कर दी पुष्टि और अपनी रिपोर्ट में एसडीओ ने यह भी लगाते हुए कहा कि यदि भविष्य में कोई तथ्य को छुपा कर गलत तरीके से सरकारी लाभ उठाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।