बहराइच 16 अप्रैल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आरबीटेªशन मामलों के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत के माध्यम से कुल 14 आरबीटेªशन मामलों का सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारण किया गया।
सचिव श्री मिश्रा ने बताया कि विशेष लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश, बहराइच उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा 05, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम प्रकाश पाण्डेय द्वारा 04, विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) राकेश कुमार 01, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्द्र प्रकाश व विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, बहराइच वरूण मोहित निगम 02-02 मामलों का निस्तारण किया गया।
इससे पूर्व जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया।
जनपद न्यायाधीश तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा इस विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों, न्यायालय के कर्मचारियों एवं वादकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal