कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में -जूली सिंह
गोन्डा। रानी बाजार स्थित नर्वदेश्वर नाथ मंदिर मे एकादशी पर्व पर आयोजित श्री खाटू श्याम बाबा परिवार द्वारा श्याम बाबा का जागरण का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम भजन गायक अंकित शुक्ला ने गणेश वंदना से शुरूआत किया उसके बाद.भजन गायक रोहित शर्मा ने गाया ‘लेने आजा रीगंस के मोड़ पे….हारे हारे हारे तू हारे के सहारे श्याम . गा ..अब मन्दिर बनने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है…जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे,..आदि भजनों की प्रस्तुति दी फिर भजन गायिका महक कसौधन ने गाया ”’ मेरी आप की कृपा से सब काम हो रहा है … कीर्तन की रात बाबा आज थाने आनो है ….. शीश के दानी महा बलवानी खाटू वाले श्याम तेरा जयकारा है ..परिवार मेरा तेरे हवाले खाटू वाले ओ खाटू वाले ….
.भजन गायिका बाबा श्याम की लाडली मानसी अग्रवाल ने गाया ” मंगल भवन अमंगल हारी,…
बोलो जी बोलो बोलो जी बोलो श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो,… मेरा छोटा सा परिवार हरि आ जाओ इक बार … लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे ….. फिर उसके बाद प्रयागराज से चलकर आई भजन गायिका जूली सिंह भजनों के माध्यम से भक्तों को खूब रिझाया ”’ श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है ..जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा तुम्हारा हमारा … वो सांवरे तेरी दुनिया दीवानी है .. पकड़ लो हाथ बनवारी नही तो डूब जाये गे हमारा कुछ न बिगड़े गा तुम्हारी लाज जायेगी ….
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में , क्या रखा है झूठी दुनिया दारी में… जरा तस्वीर से तू निकल कर सामने ओ मेरे बाबा….
सारा जमाना मेरे श्याम का दीवाना …आदि कई भजनों पर भक्तों खूब मस्ती की सभी भजन गायकों को बाबा खाटू श्याम की फोटो फ्रेम देखकर कमेटी द्वारा सम्मान किया गया। म्यूजिशियन में विनय म्यूज़िकल ग्रुप रहा। बाबा श्याम का दरबार बहुत ही सुंदर और आकर्षक सजा हुआ था ।श्याम प्रेमी भक्त लाइन के कतार में जाकर बाबा खाटू श्याम की ज्योत किया और बाबा का दर्शन कर के आशीर्वाद लिया। जागरण में श्री गणेश जी, राधाकृष्ण, श्री राम दरबार आदि कई झांकियां राजा छलिया ग्रुप द्वारा दिखाया गया।और मंगलवार को दोपहर में 12:00 बजे से बाबा खाटू श्याम का सवामणी प्रसाद भंडारा तमाम भक्तों ने ग्रहण किया। इस दौरान आयोजक अशोक गुप्ता, सचिन महेश्वरी, महंत शंभूनाथ, मोदनवाल, अनिल कसौधन,अमरनाथ मोदनवाल, अरविंद मिश्रा पुले, पप्पू मोदनवाल, गौरव रस्तोगी, प्रतीक टंडन ,अनूप बंसल, शानू कसौधन, अजय कसौधन, ,ऋषि कसौधन, सूर्य देव गुप्ता, भोला पटवा ,शिवकुमार बड़कऊ, विश्वनाथ, ध्रुव कमलापुरी सहित भारी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal