33 एफएसटी व 33 एसएसटी टीम को दिया गया प्रशिक्षण
गोण्डा। जनपद में आगामी 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्मौली ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित एफएसटी और एसएसटी टीम को प्रशिक्षण दिया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार का कहना है कि आने वाले निकाय चुनाव को लेकर लगातार कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है, जिससे कि चुनाव में कर्मचारियों को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े। चुनाव खर्चों पर नजर रखने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएसटी एसएसटी टीमों को चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनाव खर्चों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। कर्मचारियों को दिए निर्देश में कहा गया कि दो लाख से ऊपर की नकदी कोई भी व्यक्ति साथ लेकर न चले, यदि साथ लेकर चलता है तो उसका दस्तावेज, साक्ष्य भी रखे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित टीम के अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित कर मतदान प्रभावित करने, प्रत्याशियों के मध्य तनाव की स्थिति उत्पन्न होने आदि घटनाओं पर पैनी दृष्टि रखी जाये। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान की पूरी वीडियो रिकार्डिंग कराई जाए। निगरानी टीम अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाये जाने वाली नकदी, अवैध शराब, किसी भी प्रकार की संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों आदि की आवागमन की निगरानी करेगी। यदि किसी व्यक्ति के कब्जे से 2 लाख से अधिक नकदी बिना अभिलेख के पाये जाएंगे तो उसे जब्त कर सूचना आयकर विभाग को दिया जायेगा। नामित टीम के द्वारा प्रतिदिन की कार्यवाही का विवरण उपलब्ध कराया जाये। डीएम ने विशेष रूप से कहा कि टीमों द्वारा कार्यवाही के दौरान सम्बन्धित व्यक्तियों से पूरी नम्रता और शिष्टाचार का ध्यान दिया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी सहित निर्वाचन संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।