गोण्डा—- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का गोंडा रेल चिकित्सालय जहां दूर-दूर के रेल कर्मचारी यहीं आकर अपना इलाज कराते हैं जहां कहने को तो कई सरकारी व संविदा चिकित्सक कार्य करते हैं लेकिन आलम यह है कि जो चिकित्सालय आज से मात्र 5 वर्ष पूर्व बेहतर सुविधा व अच्छे इलाज के लिए अपनी पहचान बनाया था वही अब ये चिकित्सालय असुविधाओं के चलते एक आदत बीमार का इलाज करने के लिए यह मंडलीय चिकित्सालय तरसता है यहां का जब पत्रकार ने हाल जाना तो मेडिकल वार्ड में तथा सर्जिकल वार्ड में एक ही मरीज मिला यूं कहें तो लगभग तीन दर्जन से अधिक बेड मिले खाली ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal