कर्नलगंज-गोंडा। नगर के साहू मैरिज हाल में भाजपा के नामांकन सभा का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता निकाय चुनाव प्रभारी राकेश सिंह व संचालन आशीष सोनी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुर्सी विधायक सकेंद्र वर्मा रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुये कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया था। उसी पर काम भी कर रही है। नगर कर्नलगंज में ग्यारह सौ से अधिक पीएम आवास बन चुके हैं। जिसमें सभी जाति और धर्म के लोग लाभार्थी हैं। किसान सम्मान निधि के रूप में किसानो को अब तक 13 किस्तों में 26000 रुपये मिल चुके हैं। इसी तरह अपने वादे मुताविक हमारी डबल इंजन की सरकारें चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। विधायक अजय सिंह भाजपा प्रत्याशी रामलली को जिताने की जनता से अपील की। और कहा कि झूठी अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, मगर जनता सब कुछ समझ चुकी है। सपा पर बरसते हुये सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि सपा के लोग फूट डालो और राज करो की नीति पर राजनीति कर रहे हैं। जिसका भाजपा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी का नाम लेने में गर्व का अनुभव होता है।
सांसद प्रतिनिधि डॉ.परमेश्वर सिंह ने कहा कि भ्रमित होने की जरूरत नही है, भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। विद्याभूषण द्वीवेदी, अकबाल बहादुर तिवारी, विष्णु प्रताप नरायण सिंह, अमित सिंहानिया व मोहित पांडेय आदि नेताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अपने विचार रखे।भैरव नाथ महंथ रमाशंकर गिरि, बरखंडीनाथ महादेव मंदिर के महंथ सुनील पुरी, भवानी भीख शुक्ला, वासुदेव सिंह, विवेक सिंह, रामजीलाल मोदनवाल, सुनील सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अशोक सिंह, श्यामकिशोर मिश्रा, सुरेन्द्र नेता, जानी सिंह, सूर्यबख्स सिंह, भूपेंद्र सिंह सलूजा, रामकुमार मौर्य, नीरज वैश्य विकास सिंह, सकील अहमद, हाफिज गुड्डू, ननकुन्ना रायनी आदि उपस्थित रहे।