गोण्डा। 15 अप्रैल को वादी शम्भू लाल कौशल पुत्र स्व0 पन्नालाल कौशल निवासी ददुआ बाजार मकार्थीगंज कोतवाली नगर गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में सूचना दी की उसके बरियारपुरवा ददुवा बाजार वाले मकान से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। सूचना पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-300/23, धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चोरो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु प्र0नि0 को0 नगर व प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये 04 शातिर चोरो को इंजिनियरिंग रेलवे कालोनी के सामने रोड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न प्रकार के कुल 08 किलो 190 ग्राम पीली व सफेद धातु के आभूषण, 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस, 02 अदद नाजायज चाकू व 01 अदद हुंडई क्रेटा वाहन सं0 यू0पी0 32 जी0एल0 5055 बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों शिवम कौशल पुत्र राजकुमार निवासी बरियार पुरवा ददुआ बाजार थाना को0 नगर, लकी उर्फ गिरीश कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी रानी बाजार प्रमोद गुड़ वाले के सामने थाना को0 नगर, दानिश राईनी पुत्र इकबाल निवासी साहबगंज थाना को0 नगर, रशीद अहमद पुत्र लईक अहमद निवासी चूड़ी गली चौक बाजार थाना को0 नगर के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इस खुलासे का श्रेय नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम को जाता है।
