बनाई गई स्ट्रक्चर तोड़ने से पंडा समाज में आक्रोशमहेन्द्र कुमार उपाध्याय

बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्या में मां सरयू के तट पर दर्जनों स्थलों पर लोग अपने-अपने सुविधा के अनुसार घाट को सजाकर नित्य आरती करते आ रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा श्री साकेत पूरी मां सरयू नित्य आरती सेवा समिति अयोध्या जो सिद्ध पीठ करतालिया बाबा आश्रम के सामने घाट पर नित्य आरती करते आ रहे हैं अचानक प्रशासन ने उनके द्वारा बनाई गई स्ट्रक्चर को तोड़कर के आरती न करने को कह रहा है जिससे पंडा समाज में आक्रोश व्याप्त है क्योंकि यह आरती 74 वर्षों से पंडा समाज की तरफ से होती आ रही है। समिति के वर्तमान अध्यक्ष कृष्ण मुरारी पांडे ने बताया कि पंडा समाज द्वारा हमारे समाज के अनेक लोगों द्वारा समय-समय पर मां सरयू नित्य आरती सेवा समिति द्वारा आरती की जा रही है और पिछले 11 वर्षों से समाज ने यह जिम्मेदारी हमें दी है और मैं इसको निभा रहा हूं आरती न करने से मैं आहत हूं और पिछले दो-तीन दिनों से प्रशासन के पास दर-दर भटक रहा हूं लेकिन इसका कोई समाधान नहीं मिल रहा है जबकि दर्जनों स्थानों पर अलग-अलग लोग आरती कर रहे हैं। समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप पांडे कल्लू ने कहा कि यदि प्रशासन हमें पूरी व्यवस्था के साथ अनुमति नहीं देगा तो हम इसके लिए समाज के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाऊंगा। तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने कहा कि समाज कृष्ण मुरारी पांडे के साथ खड़ा है और जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए हम तैयार हैं पीछे नहीं हटेंगे और यह कोई अतिक्रमण नहीं है दशकों से समाज द्वारा आरती मां सरयू की की जा रही है और आगे भी होती रहेगी।अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा कि हम लोग प्रशासन विधायक अयोध्या के महापौर से बात करेंगे समाज एक साथ है और इस लड़ाई को एक साथ लड़ेगा इसमें हम पीछे नहीं हटेंगे और हम लोग निश्चित ही वहीं आरती करेंगे। बैठक में कर्मराज पांडे, प्रदीप पांडे, दिलीप पांडे, सुनील पांडे, आदि लोग मौजूद रहे।