लखनऊ 17 अप्रैल 2023। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददे्शीय हाल में आज भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती मनायी गयी। समारोह के अध्यक्ष मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने दीप प्रज्जवलन किया एवं बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके पश्चात मण्डल के कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने कार्यक्रम में पधारे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए बाबा साहब के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व अपने आप में एक दर्शन है, तथा उनके समानता के सिद्धान्त हमें चिरकाल तक प्रेरित करते रहेंगें।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने कहा कि बाबा साहब के विचार बड़े सार्थक हैं, हम संकल्प लेते है कि उनके द्वारा बताये आदर्शो को अपनायेगें व उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग का अनुसरण करेगें। समाज के सबसे कमज़ोर व्यक्ति की मदद करें तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। सामाजिक समानता की स्थापना ही बाबा साहब के जीवन का मुख्य उद्देश्य था।
इसके उपरांत मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति राघवेन्द्र कुमार व एस.सी.एस.टी. एसोसिएशन के पूर्व मण्डल अध्यक्ष सम्पतलाल मीना एवं पूर्व मण्डल मंत्री रामप्रकाश तथा ओ.बी.सी एसोसिएशन लखनऊ मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष आर.डी.यादव ने कार्यक्रम में बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा संजय यादव ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी दयाशंकर ने किया।
इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal