बस्ती। जिले विशेष संचारी नियंत्रण/दस्तक अभियान के सफल संचालन एवं संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुआ। बैठक मे उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से करने को कहा। बैठक में उन्होने पाया कि विक्रमजोत, हर्रैया, दुबौलिया के एडीओ पंचायत द्वारा साफ-सफाई का कार्य नही कराया जा रहा है तथा विक्रमजोत, मरवटिया के खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा जागरूकता अभियान का संचालन ना करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा।
उन्होने कहा कि साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाय तथा इसका प्रचार-प्रसार किया जाय। इस अभियान को सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर सफल बनायें। अभियान के दौरान बुखार, इनफ्लुएन्जा लाइक इलनेस (आईएलआई), क्षय रोग तथा कुपोषित बच्चों, मच्छरो का प्रजनन वाले घर की सूची बनायी जायेंगी। विभाग द्वारा अभियान की मानीटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण तथा विश्लेषण किया जायेंगा।
उन्होने संबंधित अधिकारियों से कहा कि संचारी रोग के साथ-साथ स्वच्छता तथा मच्छरों के रोक-थाम के लिए फॉगिंग किया जाय। खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, झाड़ियों की साफ-सफाई करायी जायेंगी। इसके साथ उन्होने यह भी कहा कि जो बच्चे लम्बे समय से स्कूल नही आ रहे है, उनके बारे में जानकारी भी प्राप्त कर ली जाय।
बैठक में सीएमओ डॉ. आर.पी. मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डा. ए.एन.त्रिगुण, सीएमएस कैली डा. एन.एन. प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी तिवारी, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, नगरीय क्षेत्र के नोडल डा. ए.के. कुशवाहॉ, सावित्री देवी, आई.ए. अंसारी, राजाशेर सिंह तथा सभी एमओआईसी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal