गोण्डा। थाना कटराबाजार द्वारा सरवन पुत्र रामदेव नि0 बोटन पुरवा मौजा मोती सिंह मथूरा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-190/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत की गयी। थाना कौड़िया द्वारा मुंशीलाल पुत्र अलगू नि0 हिसाब तिवारी पुरवा मौजा छितौनी थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-129/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर की गयी। थाना को0 देहात द्वारा छनमन पुत्र मुन्नालाल नि0 ग्राम डिहवा जखलिया मौजा इमिलिया मिश्र थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-182/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत की गयी। थाना को0 मनकापुर द्वारा सूरज सोनकर पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरलाल नि0 ग्राम भरहू थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-224/23, 02. सुखबीर सोनकर पुत्र स्व0 रामनिवास नि0 ग्राम भरहू थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 225/23, 03. विश्वनाथ प्रताप पुत्र सीताराम नि0 ग्राम थानपुरवा मौजा ज्ञानीपुर रामप्रसाद थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 226/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत की गयी।