गोण्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी की अध्यक्षता में जनपद गोण्डा के जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपश्रमायुक्त, वाणिज्य कर अधिकारी, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन तथा उप निदेशक (कृषि) के साथ बैठक की गई। जिसमें आगामी 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण कराये जाने के परिप्रेक्ष्य में चर्चा की गयी। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी के लेखाकार मुजीब खान, आबकारी निरीक्षक राम कुमार यादव, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेष कुमार पटेल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, वाणिज्य कर प्रषासनिक अधिकारी नीरज कुमार मिश्र तथा उप निदेशक (कृषि) के स्टेनो जव्वाद अली को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-13.05.2023 को सफल बनाने हेतु उनके विभागों में लम्बित प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का अधिक से अधिक निस्तारण कराने हेतु बताया गया। बैठक में उपस्थित विभागों के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक कुल 353 प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-13.05.2023 में निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है।
इसी के साथ सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करायें।