विधायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता रहे मौजूद
बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी से बलरामपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरु’ के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूजा पाठ के साथ मंगलवार को सम्पन्न हुआ । चुनाव कार्यालय बलरामपुर होटल को बनाया गया है । चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, अध्यक्ष जिला पंचायत आरती तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष च़द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह ‘शैलू’, रामकरन मिश्रा, बृजेन्द्र तिवारी, डॉ अजय सिंह ‘पिंकू’, श्याम मनोहर तिवारी, राम कृपाल शुक्ला, आद्या सिंह, झूमा सिंह, बिंदु विश्वकर्मा, ललिता तिवारी, मंजू तिवारी, सुनीता मिश्रा, वरूण सिंह, संजय शर्मा, नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, प्रवीण सिंह, डॉ एके सिंह, डीपी सिंह ‘बैस’ शिवकुमार द्विवेदी, राघवेंद्र कांत सिंह, संजय शुक्ला, संदीप उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
इस दौरान आयोजित सभा को नगर के गणमान्य जनों ने सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु’ को भारी मतों से विजयी बनाने का आवाहन किया । डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु’ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु’ बनकर चुनाव में लगकर कमल चुनाव चिन्ह पर मोहर लगा कर भारी मतों से विजयी बनायें ।