नवागन्तुक जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

जिले के चहुंमुखी विकास के लिए किये जायेंगे विशेष प्रयास-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। नवागन्तुक जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के जनपद आगमन पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों ने अगुवानी कर स्वागत किया। तत्पश्चात् उन्होने गार्ड की सलामी ली। इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने कोषागार में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। यह जनपद में 36 वें जिलाधिकरी है। जिलाधिकारी महोदय 2015 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी है। इससे पहले वे विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, उ0प्र0 शासन के पद पर तैनात थे। जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त कहा कि जिले के चहंुमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है, इसलिए इन पर विशेष फोकस किया जायेगा। उन्होने कहा कि पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य विकास कार्यक्रम पर जो फोकस किया जा रहा था, उसे निरन्तर आगे बढ़ाया जायेगा। और सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को निरन्तर मॉनिटरिंग कर विकास कार्याे में तेजी लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी गरीब, असहाय एवं मजलूम व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
जिलाधिकारी महोदय के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष कुमार जायसवाल, उपजिलाधिकारी जमुनहा एस0के0 राय, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, उपजिलाधिकारी अरूण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, आशुलिपिक अनूप तिवारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।