बहराइच 18 अप्रैल। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुषल सम्पन्न कराये जाने के दृश्टिगत कृशि भवन सभागार बहराइच में लेखन सामग्री थैला/किट तैयारी कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप निदेषक कृशि टीपी. षाही ने बताया कि निकाय निर्वाचन हेतु 451 लेखन सामग्री किटों/थैलों की तैयारी का कार्य गतिमान है। प्रत्येक थैले/किट में 34 प्रकार के लिफाफों, विभिन्न प्रकार के 20 प्रपत्रों की बण्डलिंग का कार्य किया जा रहा है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों को सम्पादित कराने में लेखन सामग्री की सही-सही मात्रा तैयार कर मतदान पार्टियों को समय से उपलब्ध कराना अतिमहत्तवपूर्ण कार्य है। डीएम ने डीएम डीडी एग्री से अपेक्षा की पूर्व में सम्पन्न हुए पंचायत निर्वाचन की भांति नगर निकाय निर्वाचन हेतु थैले एवं किट की तैयारी का कार्य त्रुटिरहित तरीके से सम्पन्न कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सचिव कृशि उत्पादन मण्डी समिति डी.पी. सिंह, उपसंभागीय कृशि प्रसार अधिकारी सदर उदय षंकर सिंह, वरिश्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए कुलदीप वर्मा, अजय यादव, अरविन्द षर्मा, नीरज गिरि, राम सिंह, वरिश्ठ सहायक गुलाम रसूल सहित लेखन सामग्री का थैला/किट तैयारी कार्य में लगे कार्मिक मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal