लालगंज, प्रतापगढ़। विकासखण्ड लालगंज क्षेत्र के एक गांव में भाई ने अपने सगे भाई के हिस्से की जमीन को भी अपना बताकर उसका बैनामा करा दिया। लालगंज ब्लाक अर्न्तगत रायपुर तियांई निवासी रामचरन ने एसडीएम को भेजे गये शिकायती प्रार्थना पत्र मे कहा है कि उसने अपने भाई श्यामलाल के साथ मिलकर बराबर की हिस्सेदारी में कुल बारह बिस्वा की जमीन का बैनामा लिया था। पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई श्यामलाल ने अभिलेखों मे हेरफेर करते हुए धोखाधडी से अपने खुद की जमीन के साथ ही उसकी तीन बिस्वा जमीन का भी बैनामा अर्जुन जायसवाल के नाम कर दिया। पीडित की शिकायत पर एसडीएम ने जांच के निर्देश दिये। राजस्व टीम द्वारा की गयी जांच में पीड़ित की शिकायत सही पायी गयी। एसडीएम उदयभान सिंह का कहना है कि मामले मे दोषियों के खिलाफ उचित कडी कार्रवाई की जाएगी।