रेलवे अपने प्रोजेक्ट में संशोधन करे -अयोध्याधाम विकास समिति

बदलता स्वरूप अयोध्या। जैसा कि विदित है कि रेलवे का प्रोजेक्ट अयोध्या धाम जंक्शन पर द्वितीय प्रवेश द्वार हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। आज कलेक्ट्रेट परिसर में भूमि अध्यप्ति अधिकारी तथा रेलवे के अधिकारियों द्वारा भू स्वामियों की आपत्ति का निस्तारण करने हेतु एक बैठक बुलाई गई थी। आपत्तियों के निस्तारण के संबंध में अयोध्या धाम विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद तिवारी तथा समिति के द्वारा अधिकृत अधिवक्ता दीनदयाल शर्मा, दीपक यादव व सुरेश दत्त पांडे ने भू स्वामियों का पक्ष रखा। श्री तिवारी ने भूस्वामियों का पक्ष रखते हुए कहा कि हम अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं दे सकते रेलवे अपने प्रोजेक्ट पर संशोधन हेतु विचार करें। वार्ता के अंतिम दौर में आगामी मंगलवार को भूमि अध्यप्ति अधिकारी द्वारा स्थलीय सर्वेक्षण कर संभावनाओं को तलाशने का आश्वासन दिया गया। इस बैठक में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर, विनय जायसवाल, श्रीनिवास शास्त्री, अनुराग वर्मा, रंजीत दुबे, हरिनाथ यादव, दिनेश मिश्रा सहित सैकड़ों भूस्वामी उपस्थित रहे।