कर्नलगंज गोंडा। कर्नलगंज तहसील बार एसोसिएशन के सहायक चुनाव अधिकारी त्रिलोकीनाथ तिवारी ने उपजिलाधिकारी को पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि आगामी 20 अप्रैल को कर्नलगंज तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव संघ भवन में आयोजित होगा। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए मतदान होगा। उसके बाद मतगणना कराकर परिणाम घोषित किया जायेगा। पत्र के माध्यम से तहसील परिसर के निर्वाचन कक्ष को छोड़कर शेष तहसील परिसर में लगवाई गई वैरिकेटिंग हटवाने के साथ मतदान के समय सुरक्षा की दृष्टि से प्रयाप्त पुलिस बल लगाने की मांग की गई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal