कर्नलगंज गोंडा। बटौरा बाबा मंदिर पर मंगलवार को लगने वाले मेले को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने के लिए नेचर क्लब फाउंडेशन के बैनर तले जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें प्रकृति प्रेमियों ने श्रद्धालुओं व दुकानदारों से पॉलिथीन, थर्माकोल, प्लास्टिक गिलास आदि न रखने की अपील की थी। परिणाम स्वरुप मेले में पॉलिथीन न के बराबर दिखाई दी। अभियान के संयोजक दुर्गेश कश्यप ने बताया कि इस सप्ताह मेले में पॉलिथीन के इस्तेमाल में भारी कमी दिखाई पड़ी है।
अधिकतर दुकानदारों ने या तो झोला रख लिया या भक्तों को पॉलिथीन देने से मना किया है। जबकि कुछ दुकानदार चोरी-छिपे पॉलिथीन देते रहे। अभिषेक दुबे ने बताया कि आगामी मंगलवार को लगने वाले मेलों में अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से भी अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की मांग की जायेगा। जिससे मेला क्षेत्र सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त हो सके। प्रसिद्ध नाथ ने बताया कि अभियान के तहत दर्जनों लोगों से प्रेमपूर्वक पॉलिथीन जब्त किया गया व उनसे पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील की गई।
सुमित दुबे ने बताया कि अभियान का असर भी दिखाई दिया, कुछ जागरूक लोगों ने पालीथीन में मिठाई देने वाले दुकानों से मिठाई लेने से परहेज करते दिखे। महंथ कैलाशनाथ व मोहित ने संयुक्त रूप से बताया कि वे स्वयं लगातार दुकानदारों को पॉलिथीन, थर्माकोल आदि का उपयोग न करने के लिए लगातार लोगों से अपील की जा रही है। जिससे धरती मां व नदियों को बचाया जा सके।