शल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस उर्फी जावेद इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही उनका नया म्यूजिक वीडियो ‘हाय-हाय ये मजबूरी’ रिलीज हुआ है। लोग उर्फी के इस नए वीडियो सॉन्ग को खूब पसंद कर रहे हैं। ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है। अब उर्फी ने अपने इस गाने की शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी झूले से गिरती हुईं दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि उर्फी शूट के दौरान झूले से फिसल जाती हैं। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं लगती। झूले से गिरीं उर्फी जावेद झूले से गिरीं उर्फी जावेद आपको बता दें कि उर्फी जावेद अपनी फोटोज और वीडियोज के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह आए दिन अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के चलते सुर्खियों में छा जाती हैं। उनका इंस्टाग्राम उनके यूनीक फैशन वाले ड्रेसेस की तस्वीरों से भरा पड़ा है। हालांकि उर्फी ने इसी बीच अपने नए वीडियो सॉन्ग हाय हाय ये मजबूरी का एक शूटिंग वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें वह झूले से गिरती नजर आ रही हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उर्फी ने स्टोरी में भी क्लिप लगाकर लिखा है- सावन की जगह पीठ जरूर जाती।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal