अपर आयुक्त ने तहसील सदर का किया निरीक्षण

बहराइच 16 फरवरी। देवीपाटन मण्डल गोण्डा के अपर आयुक्त राकेश चन्द्र शर्मा ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान तहसील सदर बहराइच का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव तथा कार्यालय भवन की साफ-सफाई का जायज़ा लिया। अपर आयुक्त ने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसील कोर्ट, राजस्व अभिलेखागार, संग्रह अनुभाग, कम्प्यूटर कक्ष सहित सभी पटलों का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रख-रखाव का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि निष्प्रयोज्य उपकरणों एवं फर्नीचर्स का नियमानुसार निस्तारण निस्तारण करा दिया जायं। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, नायब तहसीलदार मनीष सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।