बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा विकास भवन स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर,आरसीटी,कार्यालय उपायुक्त मनरेगा, कार्यालय जिला विकास अधिकारी,कार्यालय युवा कल्याण अधिकारी,कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य,कार्यालय समाज कल्याण अधिकारी,कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी,कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी,कार्यालय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,कार्यालय अर्थ एवं संख्याधिकारी,कार्यालय पिछड़ा वर्ग अधिकारी,कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी,कार्यालय जिला मिशन प्रबंधक,कार्यालय परियोजना निदेशक डीआरडीए का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यालयों में खुले रखे फाईलो को अलमारियों में रखे जाने,पुरानी एवं निष्प्रयोज फाईलो का निस्तारण किए जाने,पटल सहायको की मेंज पर नाम एवं कार्य का विवरण रखे होने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने शौचायल की स्थिति का जायजा लिया।
विकास भवन में साफ सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी जताई,दीवारों पर पान की पीक मारने वाले पर जुर्माना किए जाने का निर्देश दिया। विकास भवन के निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा नई पहल की गई,उन्होंने कार्यालयों में करने वाली महिला कर्मी जो अपने बच्चो को ड्यूटी पर लाती है,उन बच्चो के लिए विकास भवन में प्ले रूम बनाए जाने का निर्देश दिया ,जहा बच्चो के लिए खेलने के लिए खिलौने आदि की व्यवस्था हो।इस दौरान डीएम ने अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे जनमानस से बात की गई एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal