श्रावस्ती
जनपद में शिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्तों ने ग्राम पंचायत दिकौली में शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा चल रहें पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा के अवसर पर दिकौलीं से भोलेनाथ की बारात रतनापुर स्थित रत्नेश्वर महादेव तक निकाली। जिसमे भारी संख्या में ग्राम व क्षेत्र वासी शामिल रहें l
शिव शक्ति सेवा समिति अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो बब्बू शर्मा ने बताया की शिव महापुराण कथा का यह चौथा वर्ष है,जिसमें जुड़े सभी क्षेत्रवासियों को सुख समृद्धि ईश्वर की अनुकम्पा से मिल रहा है। इस अवसर पर आयोजक सत्येंद्र पाण्डेय, मुकेश कुमार, कथा वाचक कामता प्रसाद, अजय पाण्डेय, अशोक कुमार, ऋषि शंकर शर्मा, मोहित, क्षेत्र पंचायत सदस्य अतीकुर्रहमान सहित ग्राम वासी एवं भारी संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहें l