शिकायत करने पर जेल भेजने की धमकी कर्नलगंज

गोंडा। कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम जहांगिरवा निवासी लल्लू ने ऑनलाइन शिकायत करने के साथ ही भंभुआ पुलिस चौकी पर तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसके दरवाजे के सामने ग्राम समाज की सरकारी भूमि है। जिसमें गांव के ही कुछ लोग जबरन मकान का निर्माण करवा रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि उसने 1076 पर फोन करके शिकायत किया। और पुलिस चौकी भंभुआ में तहरीर दिया जिस पर पुलिसकर्मियों ने रुपए की मांग की।

रुपया न दे पाने पर उसे जेल भेजने की धमकी दी और कहा कि ज़ब तब तुम वापस आओगे तब तक उस भूमि पर मकान का निर्माण हो जायेगा। पीड़ित का आरोप है कि उससे पुलिस वालों ने जबरन सादे कागज पर अंगूठा भी लगवा लिया है। भंभुआ पुलिस चौकी प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
बस चालक की हुई पिटाई

कर्नलगंज गोंडा। हल्की सी ठोकर लगने पर रोडवेज बस चालक की बाइक सवार युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को सीचसी पहुँचाया जहां उसका इलाज हुआ। जानकारी के अनुसार रविवार को बहराइच की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस से जगदीसपुर के पास किसी व्यक्ति को अनजाने मे हल्की सी ठोकर लग गई थी।चालक अपनी बस लेकर कर्नलगंज के हुजूरपुर रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा जहां गेट बंद था।

उसी बींच पीछे से पहुंचे बाइक सवार युवकों ने चालक को बस से नीचे उतार लिया और जमकर पिटाई करने लगे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसे देखकर युवक भाग निकले। पुलिस ने चोटिल बस चालक को सीएचसी पहुँचाया जहां उसका इलाज हुआ। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।