चोरों को श्रमिकों ने पकड़ा

कर्नलगंज गोंडा। भटठे पर कार्य कर रहे श्रमिकों के आवास में चोरी करने गए चोर को श्रमिकों ने पकड़ लिया। उसके पास पूर्व में चोरी गई बालिका का स्कूली आईकार्ड व साईकिल बरामद हुआ। मामला ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा भिम्भा पुरवा व उमरिया ईंट भटठा से जुडा है। भिम्भा पुरवा निवासी अनवर ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से आनलाइन तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि वह उमरिया में संचालित भारत ईट भटठा पर बतौर मैनेजर कार्य कर रहा है। बीते 16 फ़रवरी की देर शाम अपने परिवार के सदस्यों के साथ भोजन करके मकान में सो रहा था। रात्रि के समय अज्ञात चोर छत से जीना के रास्ते उसके घर में पहुंच गए। और घर में रखा उसके पुत्री का स्कूली आई कार्ड, 2600 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक बोरी चावल व पड़ोसी की एक साइकिल चोरी कर ले गए। उसने कोतवाली में तहरीर दिया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार/रविवार की रात्रि में चोर उमरिया ईंट भट्ठा पर कार्य कर रहे श्रमिकों के आवास में चोरी करने पहुंच गए। जिसमें से एक चोर को श्रमिकों ने पकड़ लिया। चोर के पास पूर्व में चोरी गया उसके पुत्री का स्कूली आई कार्ड व पड़ोसी की साइकिल बरामद हुई। उसने कोतवाली कर्नलगंज की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस चोर को कोतवाली लेकर चली गई। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया है। उसने अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में पूछताछ की जा रही है।