श्रावस्ती
जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर गंगापुर के निकट एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में पलट गया और चालक दब गया जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से बाहर निकाल कर सीएचसी मल्हीपुर भेजवाया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर गंगापुर निवासी 18 वर्षीय संजय पासी पुत्र ननके ट्रैक्टर लेकर कृषि कार्य के लिए खेत जा रहे थे जैसे वह ट्रैक्टर लेकर गाँव के बाहर कुछ दूर पर निकले कि अचानक चलते ट्रैक्टर पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे वह खाई में पलट गया और चालक दब गया। आसपास के तमाम लोग दौड़े आये तभी सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष रामपाल यादव ने चालक को जख्मी अवस्था मे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर भेजवाया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक को जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal