गोण्डा।
भारतीय मानवाधिकार परिवार के संरक्षक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर रविवार को मिशन 2024 जन जागरूकता चौपाल का आयोजन खरगूपुर के पुरानी बाजार में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मानवाधिकार परिवार के प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद उमर समीर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में नाम रोशन कर रहा है। तुर्की व सीरिया के आपदाग्रस्त राष्ट्र में भारत सरकार की राहत पहल का पूरी दुनिया ने लोहा माना है। देश में 80 करोड़ गरीब जनता को बिना भेदभाव उपलब्ध कराया जा रहा नि:शुल्क खाद्यान्न मोदी जी के कुशल नेतृत्व का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार परिवार के संरक्षक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आह्वान पर मानवाधिकार परिवार की ओर से जन जागरूकता चौपाल मिशन 2024 के आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहरों व गांवों में बूथ स्तर पर चौपाल लगा कर भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जनता को जागरूक क्या जाएगा। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुमार अवस्थी का संदेश पढ कर मिशन 2024 को सफल बनाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अब्दुल हफीज, हाफिजुर रहमान उर्फ छोटू मिस्त्री, मोहम्मद कैफ, सिराज अली समेत पदाधिकारी मानवाधिकार परिवार के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal