टीडीएस एवं टीसीएस पर कर सम्बन्धी सेमिनार आयोजित

गोण्डा। अंकित तिवारी आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.)-2 , लखनऊ ने दिनाँक 20/02/2023 सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार, गोंडा में जनपद के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी(डी.डी.ओ.) एवं मुख्य कोषाधिकारी गोंडा, के साथ स्रोत पर कर कटौती/संग्रहण (टी.डी.एस.) एवं टी.सी.एस. के सन्दर्भ में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य कोषाधिकारी श्रीराम मौर्य एवं कार्यक्रम का संचालन नजमी कमाल खान द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्पित गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट रहे।
आयकर निरीक्षक आशीष कुमार आनंद (टी.डी.एस.) लखनऊ के द्वारा आयकर की कटौती कर समय पर जमा करना, त्रैमासिक स्टेटमेन्ट को सावधानी पूर्वक समय से दाखिल करना इत्यादि के बारे में बताया गया और ऐसा न करने पर आयकर अधिनियम के अन्तर्गत लगने वाली शास्तियों अभियोजन के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य कोषाधिकारी द्वारा आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, डीडीओ , मुख्य कोषाधिकारी श्रीराम मौर्य व जनपद के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी सहित कोषागार कार्यालय के कन्हैयालाल , राज किशोर सिंह, अजय जायसवाल, स्वामीनाथ ,अनुपम शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद, युसूफ कमाल सिद्दीकी , बृजेश कुमार , मकसूद अली एवं आशीष सिंह अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण /कर्मचारीगण उपस्थित रहे।