गोंडा। मिली जानकारी के अनुसार जिले के आर्यनगर फीडर पर तैनात अवर अभियंता अनिरुद्ध सिंह व उनके अन्य कर्मियों के साथ मल्लापुर फीडर के पठान पुरवा में विद्युत का बकाया बिल वसूलने के लिए गए थे जब पठान पुरवा चौराहे पर पहुंचे तो वहां पर रईस,मुन्नू, फारूक, ने आरा मशीन लगाकर व अन्य कार्यों में विद्युत का प्रयोग करते पाए गए जिससे अवर अभियंता ने उनका कनेक्शन काटना चाहा तो उन लोगों ने अवर अभियंता वह अन्य विद्युत कर्मियों को गाली दिया और जान से मारने की धमकी दी और कहा जो करना है। करो हम नाही विद्युत की बकाया राशि जमा करेंगे और ना ही अपना कनेक्शन काटने देंगे जिससे अवर अभियंता ने 112 पर शिकायत दर्ज कराई और ट्वीट के माध्यम से गोंडा प्रशासन को भी अवगत कराया अब सवाल यह उठता है कि जब सरकार की मंशा है की बकाया बिजली बिल की वसूली हो और विद्युत कर्मी जब मौके पर जाकर कनेक्शन को काटना चाहते हैं अगर वह बिल नहीं जमा करते हैं तो उपभोक्ता उल्टे विद्युत कर्मियों को गाली देकर भगा देती है और जान से मारने की धमकी देती है। इस संबंध में बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी नहीं है अगर कोई उपयोगिता ने अभद्रता किया है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal