गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव पुलिस चौकी का प्रभार उप निरीक्षक बब्बन सिंह को सौंपा है। चौकी इंचार्ज श्री सिंह ने पदभार ग्रहण कर कहा कि अपराधियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उन पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने चौकी क्षेत्र के लोगों से अपील भी की कि किसी भी समस्या के लिए वे सीधे हमसे संपर्क करें बिचौलियों से सावधान रहें।
