अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन धर्म नगरी की समाजवादी पार्टी की निर्वतमान महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव ने कहा कि यह बजट जनता के लिए केवल झुनझुना है बजट बनाते समय सरकार अपना चुनावी वादा कि गरीबी को कम करेंगे, महंगाई नियंत्रण की जाएगी, नौजवानों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने का संकल्प लिया था। इन मुद्दों पर कोई बजट नहीं शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर कोई ध्यान नहीं महिलाओं की सुरक्षा आदि सारी व्यवस्थाएं फेल है। सरकार जनता परेशान है बजट में जनहित मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की गैस के दामों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है किचन महंगा हो गया है लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं गरीब किसान भी बेहाल है, पिछड़े दलितों पर प्रहार हो रहा हैं,लोगो का कारोबार खराब हो रहा है, भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है उत्तर प्रदेश में बिना काम के झूठा प्रचार कर रही है सरकार। यह बजट केवल अदानी अंबानी जैसे लोगों के लिए बनाया गया है आम जनता के लिए नहीं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal