-अयोध्या के पूरा बाजार स्थित चरेरा क्षेत्र में दुर्गेश नंदिनी स्कूल में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम हुआ। इस वार्षिक उत्सव में स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों पर ,विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्टों की विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खलीलाबाद बस्ती के विधायक अंकुर राज तिवारी रहे व कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि में दिल्ली से आए हुए भारतीय संख्यिकी सेवा के अधिकारी दिव्या शुक्ला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के संस्थापक अवधेश कुमार सिंह मुन्ना ने किया। इस अवसर पर उड़ान थीम पर कार्यक्रम आधारित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर आये खलीलाबाद बस्ती विधायक अंकुर राज तिवारी ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही आए हुए अतिथियों का विद्यालय के संस्थापक अवधेश कुमार सिंह मुन्ना ने सभी को बुके देकर सम्मानित किया।
वही कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य स्कूल की साल भर की गतिविधियों पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। आशा शाम्भवी आदि बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के बाद प्री प्राइमरी और यूकेजी के बच्चों द्वारा नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आकर्षण कक्षा पांच के बच्चे आदित्य, अधर्व, राज, आंचल, द्वारा प्रस्तुत हिंदी नाटक एक चिट्ठी और कक्षा 6 के बच्चों अनुभव, वैष्णवी, आराध्या, युवराज, द्वारा प्रस्तुत अंग्रेजी नाटक इफेक्ट ऑफ सोशल मीडिया का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वही मुख्य अतिथि के तौर पर आए खलीलाबाद विधायक अंकुर राज तिवारी ने प्रदर्शनी सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। और बच्चों द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी देखकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वही विद्यालय में अच्छे मार्क्स लाने वाले व 100% अटेंडेंस वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
वही मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक अंकुर राज तिवारी ने अपने संबोधन में बच्चों के प्रभाव को सराहा और प्रशंसा किया वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिव्यांशु शुक्ल ने कहा कि देश तभी विकसित होगा जब हमारे बच्चे विकसित होंगे। क्योंकि यह बच्चे देश का भविष्य है। इस कार्यक्रम में अभिभावक सम्मानित नागरिकों बच्चों के अलावा श्रीमती माया सिंह, सौरभ सिंह, नीतू सिंह, डॉक्टर निशा सिंह, सुदीप भूषण सिंह, अरविंद सिंह, मैनेजर अरुणोदय सिंह, आदि की उपस्थिति गरिमामयी और बच्चों का उत्साह बढ़ाने वाले रहे सम्मानित लोग मौजूद रहे।