अयोध्या
राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान नोएडा ,सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से मंदबुद्धि मूकबधिर विद्यालय अयोध्या के 14 मानसिक मन्दित बच्चों को सहायक शिक्षण सामग्री में टी एल एम किट वितरणकिया गया, कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी अयोध्या में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम महंत राम उजागर दास जी परमहंस आश्रम अयोध्या, मुख्य अतिथि योगेश कुमार उपनिदेशक रामकथा संग्रहालय अयोध्या, विशिष्ट अतिथि विशाल मिश्र रहे, प्रबंधक डॉक्टर प्रदीप कुमार तिवारी NIEPIDनोएडा से राम केश मीना जी एवं प्रधानाचार्य अंकित कुमार मिश्र के संयोजन में किट का वितरण किया गया।
अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके संस्था के मानसिक मंदिरात बच्चों के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण किया गया, अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र विद्यालय के प्रधानाचार्य अंकित मिश्रा प्रदीप तिवारी, प्रबंधक के द्वारा भेंट करते हुए स्वागत किया गया। इसके उपरान्त विद्यालय के प्रबन्धक प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा मंदबुद्धि मूकबधिर विद्यालय के कार्यों पर प्रकाश डाला गया तथा इसके बाद अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों को टी एल एम किट का वितरण किया गया।,
कार्यक्रम में शिव बक्श सागर ,बसन्तराम समन्वयक बचपन डे केयर्स सेन्टर अयोध्या मंडल तथा विद्यालय के अभय द्विवेदी, शरद तिवारी, दिनेश राय, सुरेन्द्र मिश्र, विनय पाण्डेय, सरिता शर्मा, रानी श्रीवास्तव, दिलीप, संदीप, अवधेश, सचिन, सत्यम, ऋतुराज, मनीराम विश्वकर्मा, के. डी. प्रजापति आदि मौजूद रहे।