समय को बदलना है तो खुद को बदलना होगा-शेर सिंह

गोण्डा। विकास खण्ड रूपईडीह के ग्राम सभा मधवा नगर खरगूपुर बाजार मे पाण्डव वंशीय बाबू रघुबीर शरण सेन स्मारक धर्मार्थ ट्रस्ट (पंजी)की तेरहवीं मीटिंग भैया बाबूलाल सिंह एवं जंगबहादुर सिंह के आयोजन मे सम्पन्न हुई। मंच संचालन करते हुए संगठन मंत्री राम मनोज सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है हम सभी भाईयों को सामाजिक राजनीतिक शैक्षिक एवं अध्यात्मिक ज्ञान को प्राप्त कर अपने समाज को उन्नति के शिखर पर पहुंचाना है उन्होंने तामसिक भोजन पर चर्चा करते हुए कहा कि
कन्द मूल खाने वालों से मांसाहारी डरते थे पोरस जैसे शूरवीर को नमन सिकन्दर करते थे। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे ट्रस्ट अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा समाज में सभी लोगों को अपने खानपान रहन सहन वेशभूषा एवं आचार विचार मे परिवर्तन लाना होगा। जब तक समाज के लोग बिछड़े और पिछड़े हैं हम चैन से नहीं बैठेंगे हम अपने क्षत्रिय धर्म एवं स्वजातीय समाज को संगठित एवं जागरूक करने के लिए ट्रस्ट का बिस्तार होना जरूरी है अतीत को तो हम बदल नहीं सकते पर वर्तमान हमारे हाथ मे है हम कैसा भबिष्य अपने बच्चों को देना चाहते हैं वो हमें खुद तय करना है। सभा को सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा समाज की जननी होती है जो समाज शिक्षित है उसे कोई बहका अथवा बर्गला नहीं सकता क्योंकि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा। क्योंकि हम चलतें हैं तो तूफान मचल जाते हैं हम बदलते हैं तो इतिहास बदल जाते है।

इस मीटिंग में ट्रस्ट के सह संगठन मंत्री बिष्णु सिंह ,आनन्द सिंह, गुलाब सिंह, बीपी सिंह, लक्ष्मन सिंह पालू सिंह, कन्हैया सिंह, शारदा प्रसाद सिंह, रीना सिंह, नानक प्रसाद सिंह, शिवकुमार सिंह, सोनू सिंह, सूर्य प्रकाश यादव एवं असलम भाई मौजूद रहे।