गोण्डा। दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को 20 वर्ष सश्रम कारावास व रु0 20,000/- के अर्थदण्ड की सजा अदालत द्धारा सुनायी गई।
थाना मोतीगंज क्षेत्र के अन्तर्गत अभियुक्त दिलीप कुमार वर्मा ने एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध किया था। जिसमे पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
मॉनिटरिंग सेल व थाना मोतीगंज के पैरोकार आरक्षी सारिका यादव द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश गोंडा ने 20 वर्ष सश्रम कारावास व रु0 20,000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई है।