लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के दिशा निर्देश पर होली पर्व के दौरान दिनांक 04 मार्च 2023 से 14 मार्च 2023 तक संरक्षित गाड़ी संचलन एवं यात्री सुरक्षा हेतु विशेष संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर होली पर्व के दौरान स्पेशल गाड़ियों के संचलन एवं यात्री सुरक्षा व सुविधा की दृष्टिगत मण्डल के स्टेशनों पर गाड़ियों के आवागमन व प्र्रस्थान संबंधित सूचना, डिस्प्ले बोर्ड पर निरन्तर प्रदर्शित किया जा रहा है।
स्टेशनों पर जन उदघोषणा प्रणाली द्वारा यात्रियों को यात्रा के दौरान सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा हेतु जागरूकता संदेश का प्रसारण किया जा रहा है। रेल प्रशासन द्वारा आमजन मानस से अपील की जाती है कि यात्रा के दौरान यात्रीगण ज्वलनशील वस्तुऐं लेकर यात्रा न करें। स्टेशन पर खड़ी व चलती हुई ट्रेनों पर कीचड़, पत्थर, पानी व अन्य कोई वस्तु न फैंके। इससे यात्रा के दौरान रेल यात्री एवं रेल कर्मचारी घायल हो सकते है तथा रेल सम्पत्ति को भी नुकसान पहुॅचता है।